UP News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने कांशीराम (Kanshi Ram) के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धा-सुमन किया है. इसके अलावा मायावती के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) ने भी कांशीराम के जन्मदिन पर प्रतिक्रिया दी है. 


मायावती ने कहा, "बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी के जरिए सदियों से वंचित-शोषित बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा करके परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को आत्मबल व गति देने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन."



बसपा प्रमुख ने कहा, "इसी बीएसपी मूवमेन्ट को जमीनी मजबूती तथा यूपी में चार बार बनी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय सरकार में उसका करोड़ों लोगों को सही लाभ पहुँचाकर उन्हें सत्ता की शक्ति के बल से सुसज्जित किया गया, जो देश में ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के अहम मामले में बेहतरीन एवं बेमिसाल है."


Aligarh News: शादी के 3 साल बाद भी साथ रखने को तैयार नहीं पति, पत्नी ने कोर्ट परिसर में ही कर दी पिटाई


सत्ता प्राप्त करके देते रहना जरूरी- मायावती
बीएसपी चीफ ने कहा, "किन्तु परमपूज्य डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने वाले बहुजन नायक श्री कांशीराम जी व उनके समाज/अनुयाइयों की उपेक्षा, तिरस्कार व षडयंत्र का क्रम विरोधियों द्वारा आज भी लगातार जारी है, जिसका उचित जवाब चुनावी सफलता व सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी."



जबकि आकाश आनंद ने कहा, "हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम व्यवस्था के पीड़ितों को एकजुट नहीं करेंगे और हमारे देश में असमानता की भावना को खत्म नहीं करेंगे”- मान्यवर कांशीराम साहेब. सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत, बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी की जन्म जयंती पर शत-शत नमन."


जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दलितों, वंचितों व शोषितों के समग्र उत्थान हेतु आजीवन संघर्षरत रहे जनप्रिय राजनेता कांशीराम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि." इसके अलावा सपा ने कहा, "दलितों, वंचितों एवं शोषितों को अधिकार दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि."