Ambedkar Jayanti 2023: बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की 132वीं जयंती शुक्रवार को मनाई जा रही है. इसपर कई राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. अब सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) ने भी प्रतिक्रिया दी है. बसपा प्रमुख ने अपनी प्रतिक्रिया में 39 साल पुरानी बात की याद दिलाई है. 


सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भारत के सर्व-समावेशी संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! शोषितों व वंचितों के उत्थान और समरस समाज के निर्माण हेतु उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक है."



Asad Ahmed Encounter: असद के बाद योगी सरकार का अगला टारगेट कौन, जानें क्या मिली नई चुनौती?


क्या बोलीं मायावती?
बीएसपी चीफ ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, "अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान देकर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा सुमन अर्पित. उनका जीवन संघर्ष करोड़ों गरीबों, मजदूरों, वंचितों व अन्य मेहनतकशों के लिए आज भी उम्मीद की किरण."



मायावती ने कहा, "उनसे प्रेरणा लेकर उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के रुके कारवाँ को आगे बढ़ाने तथा जाति के आधार पर तोड़े गए लोगों को जोड़ने के लिए आज ही के दिन 14 अप्रैल सन 1984 को बहुजन समाज पार्टी की देश में स्थापना की गई, जो खासकर यूपी में सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मिसाल बना."


बसपा प्रमुख ने कहा, "इस दौरान संकीर्ण, जातिवादी, पूंजीवादी व साम्प्रदायिक ताकतों ने बीएसपी को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के घिनौने हथकण्डे अपनाए, लेकिन ऐसे उतार-चढ़ावों के बावजूद पार्टी से जुड़े लोग पूरी मजबूती व समर्पन के साथ तन, मन, धन से मैदान में डटे रहे, जिसके लिए सभी का तहेदिल से आभार." 


जबकि आकाश आनंद ने कहा, "संविधान शिल्पी, भारत रत्न, ज्ञान के प्रतीक, लोकतंत्र के निर्माता परम्पूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन और श्रद्धा सुमन. जय भीम, जय भारत."