मायावती का दावा- 'कांग्रेस कर रही दलितों की उपेक्षा, समय आने पर खत्म कर देंगे आरक्षण'
UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर ज़ोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आरक्षण के विरोध में रही है. उन्होंने अपील की दलित एकजुट होकर बसपा को वोट करें.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है उन्होंने कहा कांग्रेस पर दलितों की उपेक्षा और तिरस्कार का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस को अपना वोट देकर खराब नहीं करें. उन्होंने दलित समाज से अपील की कि वो एकतरफा बसपा के समर्थन में वोट दें.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट लिखी और कहा कि 'हरियाणा में हो रहे विधानसभा आमचुनाव के दौरान भी कांग्रेस द्वारा दलितों की लगातार की जा रही उपेक्षा व तिरस्कार से यह साबित है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है, गलत है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस व बीजेपी आदि को अपना वोट देकर इसे खराब न करें.'
कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी
उन्होंने आगे लिखा- 'वैसे भी हमेशा आरक्षण विरोधी रही कांग्रेस के नेता अब आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात करते हैं. अतः दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें क्योंकि यही पार्टी उनके हित व कल्याण की सुरक्षा तथा संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है.
2. वैसे भी हमेशा आरक्षण विरोधी रही कांग्रेस के नेता अब आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात करते हैं। अतः दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें क्योंकि यही पार्टी उनके हित व कल्याण की सुरक्षा तथा संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) September 29, 2024
साथ ही, जम्मू-कश्मीर में दलित वर्ग के लोगों को भी वहाँ कांग्रेस, भाजपा व अन्य किसी भी गठबंधन आदि के मिथ्या वादे व अन्य बहकावे आदि में नहीं आना है बल्कि इनके दलित विरोधी इतिहास को ध्यान में रखते हुए अपना कीमती वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें, यही सभी से पुरज़ोर अपील. '
महोबा में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश! ट्रैक पर रखा बड़ा सा पत्थर, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
बता दें कि हरियाणा में बसपा ने इनेलो के साथ गठबंधन किया है. ऐसे में मायावती लगातार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. मायावती ने बीते दिनों एक रैली में ऐलान किया कि अगर इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार बनती है तो अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके साथ ही एक उपमुख्यमंत्री दलित समुदाय से एक पिछड़े या सवर्ण समाज से होगा. हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.