Umesh Pal Murder Case: बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधायक राजू पाल मर्डर केस (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) और उनके सरकारी गनर की हत्या को लेकर यूपी के राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं इसी बीच बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी को अपनी पार्टी बीएसपी में शामिल रखने और मेयर का उम्मीदवार बनाए रखने का फैसला बदल सकती हैं. मायावती अब जांच रिपोर्ट आने तक अतीक की पत्नी शाइस्ता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की मेयर पद की उम्मीदवारी को स्थगित भी कर सकती हैं.


बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इस बात के संकेत भी दे दिए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पार्टी के कई दूसरे पदाधिकारियों के साथ उमेश पाल के घर पहुंचे. उन्होंने उमेश पाल के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने उमेश पाल के परिवार से कहा कि इस मुश्किल वक्त में मायावती और पूरी बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. 


वहीं उमेश पाल के घर पर मौजूद कुछ लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बीएसपी में बनाए रखने और उन्हें उम्मीदवार बनाए रखने पर सवाल उठाए. इस पूरे मामले पर फिर विश्वनाथ पाल ने परिवार वालों से मुलाकात के बाद मीडिया को बयान देते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सुबह ट्वीट कर सब कुछ साफ कर दिया था. हालांकि परिवार वालों से हुई बातचीत के बाद वह पार्टी मुखिया मायावती से फिर से बात करेंगे. वह बसपा चीफ मायावती को परिवार वालों की मंशा से अवगत कराएंगे.


किसी निर्दोष को फंसाया ना जाए


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक अतीक अहमद के परिवार की सदस्यता और उम्मीदवारी को लेकर सिफारिश करेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है, उसकी हमदर्दी कतई आरोपियों के साथ नहीं है. हालांकि पार्टी चाहती है कि इस मामले में दोषियों को सजा मिले लेकिन किसी निर्दोष को कतई फंसाया ना जाए.


 प्रयागराज से बसपा की मेयर उम्मीदवार हैं शाइस्ता 


बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता इसी साल 5 जनवरी को बीएसपी में शामिल हुई थीं. बीएसपी ने उन्हें प्रयागराज से मेयर का उम्मीदवार भी बनाया हुआ है. मायावती के निर्देश पर बीएसपी का प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर उमेश पाल के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर पहुंचा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ ही पार्टी कोऑर्डिनेटर डॉ अशोक गौतम व राजू गौतम के साथ अन्य नेता भी शामिल थे.  


Manish Sisodia Arrest: अखिलेश यादव का दावा- मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी बड़ी साजिश, बताया कौन-कौन है शामिल?