Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है. बसपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए संबोधन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्रीमी लेयर को लेकर दिए गए फैसले का ज़िक्र नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम मोदी ने कोटे में कोटा मामले पर चुप्पी साधे रखी जो गलत है. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा- 'पीएम का 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिया गया भाषण काफी लम्बा-चौड़ा, किन्तु करोड़ों दलितों व आदिवासियों के आरक्षण आदि के हक की रक्षा के मामले में अत्यन्त निराशाजनक जबकि मा. सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 1 अगस्त 2024 के निर्णय के बाद यह अति खास व ज्वलन्त मुद्दा. 


मायावती ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
मायावती ने आगे कहा, 'इस बारे में भाजपा सांसदों को दिया आश्वासन भी पीएम को याद नहीं रहा, जबकि देश के SC-ST वर्गों को ऐसा ही जातिवादी रवैया अपनाने की कांग्रेस से भी बड़ी शिकायत, क्योंकि इस पार्टी ने भी इनके उपवर्गीकरण व उन्हें बांटने पर भाजपा की तरह ही अभी तक चुप्पी साध रखी है, जो अनुचित.'



बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के आरक्षण में क्रीमी लेयर को फैसला सुनाया था. जिसमें सभी राज्यों को कोटे में कोटा निर्धारित करने का सुझाव दिया था. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने  आरक्षण के उपवर्गीकरण नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में पुख़्ता दलीलें नहीं दी. मायावती ने इस संबंध में संविधान संशोधन बिल लाने की भी मांग की थी. 


वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार की ओर से भी ये साफ कर दिया गया है कि संविधान में क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के मुताबिक़ है आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए. 


BJP और सपा के लिए नई मुसीबत बन रहा यूपी का ये इलाका, पार्टी के अंदर भयंकर गुटबाजी!