गांव में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर सरकार के दावों पर मायावती भड़कीं,कहा- घोषणाएं चुनावी वादों की तरह
बीएसपी चीफ मायावती ने योगी सरकार के घेरते हुये कहा कि,गांव में संक्रमण को रोकने के लिये सरकार दावे कर रही है लेकिन हालात ज्यादा खराब हैं. उन्होंने नसीहत देते हुये कहा कि, सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को तुरंत सक्रिय करे.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर घेरा है. उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से गांवों के हालात भयावह हैं. उन्होंने कहा कि, सरकार संक्रमण को रोकने के लिये तमाम दावे कर रही है लेकिन ये सब चुनावी वादों की तरह हैं. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का हाल बेहद खराब है.
बदहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि, प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्रों को सरकार तुरंत सक्रिय करे ताकि बेसहारा व ग्रामीण इलाके के लोग अपना सही इलाज करा सके. मायावती ने ट्वीट के दौरान ये बातें लिखीं.
2.जबकि सख्त जरूरत है कि यूपी व अन्य राज्यों में पहले से ही डाक्टर व अन्य सरकारी कर्मचारियों आदि के अभाव में खासकर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि बेकार व खस्ताहाल पड़े हैं उन्हें तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीण भारत के अधिसंख्य गरीब व बेसहारा लोगों को इसका लाभ फौरन मिल सके।
— Mayawati (@Mayawati) May 24, 2021
गांव में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना
आपको बता दें कि, एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के एक तिहाई गांवों में कोविड संक्रमण पहुंच चुका है. यूपी में पंचायत चुनावों के बाद कोरोना के मामले गांव में तेजी से बढ़े हैं. यही नहीं, पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले हजारों लोगों ने जान गंवाई. इसके राज्य के शिक्षकों की ड्यूटी के दौरान मौत से सियासी बवाल मचा हुआ है. मौत के आंकड़े को लेकर सरकार व शिक्षक संघ के अपने-अपने दावे हैं.
ये भी पढ़ें.
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए योगी सरकार ने शुरू की तैयारी, बच्चों के लिए खास इंतजाम