लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस द्वारा बसपा को बीजेपी की बी टीम बताने के बाद मायावती ने जोरदार हमला बोला है. मायावती ने रविवार को कहा कि यूपी में भी ऑक्सीजन पर चल रही कांग्रेस का यह कहना कि बीएसपी के ‘बी‘ का मतलब ’बीजेपी’ है घोर आपत्तिजनक टिप्पणी है.


उन्होंने कहा कि बीएसपी के ‘बी‘ का अर्थ बहुजन है, जिसमें SCs, STs, OBCs, धार्मिक अल्पसंख्यक व अन्य उपेक्षित वर्ग के लोग आते हैं, जिनकी संख्या ज्यादा होने की वजह से वे बहुजन कहलाते हैं.






"कांग्रेस के सी का मतलब कनिंग पार्टी"
मायावती ने कहा कि कांग्रेस के ‘सी‘ का मतलब वास्तव में ’कनिंग’ पार्टी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने केंद्र व राज्यों में अपने लंबे शासनकाल में बहुजन के वोटों से अपनी सरकार बनाने के बावजूद इन्हें लाचार व गुलाम बनाकर रखा. अन्ततः बीएसपी बनाई गई और तब उस समय बीजेपी केन्द्र व राज्यों की सत्ता में कहीं नहीं थी.






"स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं"
मायावती ने ये भी कहा कि यूपी में कांग्रेस, सपा व बीजेपी की सरकार के चलते यहां कोई भी छोटा-बड़ा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कभी नहीं हो सकता और ना ही इनसे इसकी किसी को कोई उम्मीद करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार के समय में यहां सभी छोटे-बड़े चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कराए गए.


बसपा में बी का मतलब बीजेपी- यूपी कांग्रेस
बता दें कि बीती रात यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था. ट्वीट के जरिए कांग्रेस ने बसपा को बीजेपी की बी पार्टी कहा था. कांग्रेस ने कहा कि BSP में 'B' का मतलब बीजेपी है.


ये भी पढ़ें:


प्रियंका गांधी ने नेतृत्व में यूपी चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, लल्लू ने कहा- SP-BSP के बिना हमारी पार्टी लड़ने में सक्षम


BJP की जीत पर राकेश टिकैत का तंज, कहा- कनपटी पर बंदूक रखकर कोई भी वोट ले सकता है