Yogi 2.0: योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर BSP सुप्रीमो मायवाती की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
UP Politics: बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि सरकार राजनीतिक, जातिवादी द्वेष त्याग दे और जनहित और जनकल्याण पर ध्यान दे.
Lucknow News: यूपी में योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार के महंगे,खर्चीले प्रचार से बड़े- बड़े दावे किए जा रहे हैं. अगर जमीनी हकीकत से वास्ता होता तो सही होता. वहीं मायावती ने आगे कहा कि गरीब, पिछड़ी जनता में उत्साह कम मायूसी ज्यादा है और सरकार का यूपी खुशहाल का दावा अधिकतर कागजी है, वहीं सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि सरकार राजनीतिक, जातिवादी द्वेष त्याग दे और जनहित और जनकल्याण पर ध्यान दे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 6 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं विपक्ष इसको लेकर लगातार सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है है. यही वजह है कि अब बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर अपने सवालों के जरिए सरकार को घेरा है.
मायावती ने ट्वीट कर सरकार को घेरा
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके लिखा कि यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के 6 साल पूरे होने को लेकर महंगे और खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, उनका अगर जमीनी हकीकत से सही का वास्ता होता तो उचित होता, लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब और पिछड़ी जनता में उत्साह कम और मायूसी ज्यादा है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार को नसीहत देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि चाहे विकास, रोजगार, कानून का राज हो या एक ज़िला-एक मेडिकल कालेज आदि का मामला हो, इनको लेकर सरकार द्वारा ’यूपी खुशहाल’ का किया गया दावा अधिकतर कागजी और हवाहवाई ही हैं. सरकार राजनीतिक और जातिवादी द्वेष और साम्प्रदायिक रवैयों आदि को त्यागकर वास्तविक जनहित और जनकल्याण पर ध्यान दे.
यह भी पढ़ें:-
Yogi 2.0: सीएम योगी बोले- अब माफियाओं से नहीं महोत्सव से है यूपी की पहचान, रोजगार पर किया बड़ा दावा