Jewar Airport News: बसपा प्रमुख मायावती का दावा- जेवर एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट में कांग्रेस ने लगाया था अड़ंगा
Jewar Airport News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया है. बसपा प्रमुख मायावती का आरोप है कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट में अड़ंगा लगा दिया था.
![Jewar Airport News: बसपा प्रमुख मायावती का दावा- जेवर एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट में कांग्रेस ने लगाया था अड़ंगा BSP chief Mayawati claims Congress put obstacles in the Projesct of Jewar Airport Jewar Airport News: बसपा प्रमुख मायावती का दावा- जेवर एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट में कांग्रेस ने लगाया था अड़ंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/08c8b2bef0a41cc24c6d4a9cd932bb81_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. बसपा प्रमुख ने गुरुवार को किए ट्वीट में कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने ताज इंटरनेएशनल एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट में अड़ंगा लगाकर उसे रोक दिया. उनका कहना है कि इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश के रोजगार और विकास को नया आयाम मिलता.
कांग्रेस की सरकार ने किया असहयोग
बसपा प्रमुख ने एक ट्वीट में लिखा है, ''बीएसपी सरकार गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज इण्टरनेशनल एयरपोर्ट और एविएशन हब व नोएडा से बलिया तक 8-लेन के गंगा एक्सप्रेस-वे आदि परियोजनाओं की मार्फत यूपी में रोजगार व विकास को नया आयाम दे रही थी. लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया.''
UP Election 2022: लखनऊ में बोले अखिलेश- जेवर एयरपोर्ट बनाकर बेच देंगे बीजेपी वाले
मायावती ने दूसरे टेस्ट में लिखा, ''पहले सपा और अब भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरने के लगभग एक दशक बाद इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जबकि विकास के ऐसे कामों को समय से शुरू होकर पूरा भी हो जाना चाहिए था. किन्तु अब चुनाव के समय इसकी नींव रखे जाने पर सरकार की नीयत व नीति पर शक उठना स्वाभाविक.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लगाया आरोप
उन्होंने लिखा है, '' साथ ही बिना उचित मुआवजा व पुनर्वासन के भूमि अधिग्रहण के प्रति माननीय कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर कर इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं. सरकार चाहे किसी की हो, बीएसपी यूपी की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन व पलायन से मुक्ति की हमेशा पक्षधर व प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमि पूजन किया. इस अवसर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को झूठे सपने दिखाए और उसे अंधेरे में रखा. लेकिन केंद्र और प्रदेश में आई बीजेपी की सरकारों में उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है.
Jewar Airport News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले की सरकारों ने यूपी को झूठे सपने दिखाए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)