Vice President Election Result: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीएम के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने बड़े अंदर से जीत दर्ज की है. उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया है. इस जीत के बाद अब बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने भी रविवार को ट्वीट कर जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है.
बसपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में लिखा, "देश के उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनायें. बीएसपी ने व्यापक जनहित और अपनी मूवमेन्ट को ध्यान में रखकर उन्हें अपना समर्थन दिया था. उम्मीद है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का भरसक प्रयास जरूर करेंगे."
किसे दिया था समर्थन
इससे पहले बसपा प्रमुख ने जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का एलान किया था. तब उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "सर्वविदित है कि देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ. अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी छह अगस्त को चुनाव होने जा रहा है."
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं." बता दें शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई. वहीं इसी दिन देर शाम को गिनती के बाद नतिजे भी घोषित कर दिए गए. जिसमें जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ 346 मतों से जीत हासिल की. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में 34 टीएमसी, 2 बीजेपी, 2 शिवसेना और बीएसपी के एक सांसद ने वोट नहीं किया.
ये भी पढ़ें-
Noida News: 'गुंडागर्दी' करने वाले BJP नेता श्रीकांत त्यागी पर दूसरी FIR दर्ज, जानिए वजह