(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: पंचायत चुनाव के बाद हिंसा पर मायावती ने जताई चिंता, योगी सरकार से की कार्रवाई की मांग
बसपा सुप्रीमो व पूर्व सीएम मायावती ने पंचायत चुनाव के बाद हो रही हिंसा की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने योगी सरकार से इन मामलों को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
लखनऊ. यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न होते ही कई जगहों पर हिंसा और झड़प के मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं में कुछ लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, अब इन मामलों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार ने सख्त कदम उठाने की मांग की है.
मायावती ने इस बाबत शुक्रार को एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, "यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी व अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं. यह अति-दुःखद व अति-चिन्ताजनक है. राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत है बीएसपी की यह मांग है."
यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी व अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं यह अति-दुःखद व अति-चिन्ताजनक। राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत। बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) May 7, 2021
बतादें कि पंचायत चुनाव के बाद बरेली, गोरखपुर, गोंडा के अलावा कई जिलों में हिंसा के मामले सामने आए हैं. चुनावी रंजिश के चलते बरेली में नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य की भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, गोरखपुर में बुधवार को उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी को फूंक दिया था.
ये भी पढ़ें: