मायावती के एक्शन के बाद KRK को लेकर भाई माजिद अली ने दिया बयान, कह दी बड़ी बात
KRK Controversy: बहुजन समाज पार्टी ने फिल्म अभिनेता केआरके के भाई माजिद अली को पार्टी से निकाल दिया है. जिस पर माजिद अली ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनका केआरके से कोई रिश्ता नहीं.
![मायावती के एक्शन के बाद KRK को लेकर भाई माजिद अली ने दिया बयान, कह दी बड़ी बात BSP Chief Mayawati expelled majid ali after brother KRK's objectionable remarks मायावती के एक्शन के बाद KRK को लेकर भाई माजिद अली ने दिया बयान, कह दी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/73dc5db92fd0c0ccfd5aaab51a24f1341718327866920275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके के खिलाफ बसपा नेता ने देवबंद में एफआईआर दर्ज करा दी है. इसके साथ ही केआरके के छोटे भाई माजिद अली को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिस पर माजिद अली की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि केआरके से उनका कोई रिश्ता नहीं हैं. मुझे उनके साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
माजिद अली ने बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के बाद यूपी तक से बात करते हुए कहा, मेरा भाई से कोई रिश्ता नहीं है. कई सालों से हमारी मुलाकात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि केआरके का काम अलग है..मेरा काम अलग है. मेरी-उनकी पिछले 15 साल से बातचीत नहीं हैं. बहुत से ऐसे भाई बहन हैं जो अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं. उनके विचार एक जैसे नहीं होते.
बसपा से निकाले जाने पर बोले माजिद अली
उन्होंने कहा, मेरी पूरे हिन्दुस्तान की आवाम से अपील है कि मुझे मेरे भाई से नहीं जोड़ा जाए. उन्होंने तो एक पोस्ट की थी कि अगर 400 पार हो गए तो मदरसे बंद कर दिए जाएंगे. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हो सकता. सबकी अलग-अलग सोच हैं. अलग-अलग विचारधारा है. हम कभी समझौता नहीं कर सकते, अपने-आप से और समाज से. वो (केआरके) जो है वहीं रहेगा और उसी के साथ हम संघर्ष करते रहेंगे और काम करते रहेंगे.
माजिद अली ने कहा, हम लोग अलग हो गए थे, 15 साल हमारे बीच बातचीत नहीं है. हम बस ये कहना चाहते हैं. मुझे किसी भी मामले में मेरे भाईं से जोड़कर नहीं देखा जाए. उनका रास्ता अलग है, मेरा रास्ता अलग है.
बता दें कि माजिद अली को बहुजन समाज पार्टी ने सहारनपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चुनाव के नतीजे आने के बाद केआरके ने बसपा सुप्रीमो पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. जिस पर काफी बवाल हो गया था. बसपा नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद बसपा ने केआरके के भाई के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया.
बकरीद पर सड़क पर नहीं होगी नमाज, सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को दिया साफ निर्देश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)