Manmohan Singh Died: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मायावती ने कहा कि वह नेक इंसान थे. बसपा चीफ ने लिखा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का आज रात निधन होनेे की ख़बर अति-दुखद. भारत की अर्थव्यवस्था सुधार में उनका ख़ास योगदान रहा. वे नेक इंसान थे. उनके परिवार व सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.


मनमोहन सिंह के निधन पर बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी दुःख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ, वह दूरदर्शी अर्थशास्त्री थे, जिनका भारत की आर्थिक वृद्धि और वैश्विक प्रतिष्ठा में योगदान अतुलनीय है. उनकी विनम्रता और बुद्धिमत्ता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. मेरी हार्दिक संवेदनाएँ.






अमेठी सांसद ने जताया शोक
पूर्व पीएम के निधन पर अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भी दुःख जताया. उन्होंने लिखा- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से देश ने एक महान दूरदर्शी, निःस्वार्थ जनसेवक और अद्वितीय नेता को खो दिया. उनकी असाधारण दृष्टि, सादगी और अडिग नेतृत्व ने न केवल भारत को आर्थिक प्रगति के पथ पर अग्रसर किया, बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी एक अमिट छाप भी छोड़ी. डॉ. मनमोहन सिंह जी की विनम्रता और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी.






किशोरी लाल शर्मा ने लिखा- उनका योगदान हमारी राजनीति और समाज के लिए अमूल्य धरोहर है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.


बता दें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी दी. एम्स ने बताया कि 92 वर्षीय सिंह को गुरुवार, 26 दिसंबर की शाम 'अचानक बेहोश' होने के बाद गंभीर हालत में आपातकालीन विभाग लाया गया था.


 


भूतपूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह का 92 वर्ष का निधन, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूं किया याद