Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
Prayagraj Murder: राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder) के मर्डर पर बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
UP Politics: प्रयागराज (Prayagraj) के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder) की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने कहा कि धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया. इस हत्याकांड पर बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
मायावती ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रयागराज में राजू पाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या अति-दुखद व अति-निन्दनीय. यह घटना यूपी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है. सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च-स्तरीय जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए."
अखिलेश यादव का जवाब
वहीं अखिलेश यादव ने कहा, "ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया. यूपी की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है." इस दौरान अखिलेश यादव ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए आठ से दस टीम लगा दी गई हैं और ये टीम अलग अलग जगह गई हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि हमलावर कितनी संख्या में थे.
इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर से सात लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए सात लोगों में अतीक अहमद के दो बेटे भी शामिल हैं. अतीक अहमद के बेटे एहजम और आबान भी हिरासत में लिए गए हैं. घर पर मौजूद बेटों के चार दोस्तों को भी हिरासत में लिया गया है. घर पर काम करने वाला नौकर भी हिरासत में लिया गया है.