UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर तोड़ने के प्रयास की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार तथा कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा.
बसपा प्रमुख ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के मतदाता खासकर आप, कांग्रेस व भाजपा के दोहरे चाल-चरित्र से सबक लेते हुए केवल अंबेडकरवादी पार्टी बसपा को ही वोट देकर मजबूत बनायें.
पंजाब के अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की.
पंजाब पुलिस के अनुसार, अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर क्रमवार पोस्ट में कहा “संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हैरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने और वहाँ संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक है. इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाए, वह कम है.”
उन्होंने मांग कि पंजाब सरकार इस अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो.
सनातन बोर्ड की मांग को धर्म संसद में संतों की मुहर से पहले लगा झटका! अखाड़ा परिषद् ने किया किनारा
उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “पूरा देश कल बाबा साहेब का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक दिन पर 76वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा था. ऐसे में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनादर करना खासकर आम आदमी पार्टी तथा उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिन्दगी की बात है.”
मायावती ने कहा “बाबा साहेब का हर प्रकार से अनादर करने वाली, उन्हें भारतरत्न नहीं देकर उनका तिरस्कार करने वाली तथा उनके अनुयाइयों की हमेशा उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में संविधान दिवस रैली करना विशुद्ध राजनीतिक छल तथा चुनावी स्वार्थ है.”
बसपा प्रमुख ने अपील की “अतः ऐसे समय में, जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, तो दिल्ली के मतदाता खासकर आप, कांग्रेस व भाजपा के दोहरे चाल-चरित्र से सबक लेते हुए केवल अंबेडकरवादी पार्टी बसपा को ही वोट देकर मजबूत बनायें.’’
क्या बोली AAP सरकार?
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में बी़ आर. अंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के प्रयास की सोमवार को निंदा की और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. मान ने कहा, 'इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी. किसी को भी पंजाब का भाईचारा और एकता बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.' मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को इस घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें हथौड़ा लिए व्यक्ति एक लंबी स्टील की सीढ़ी का उपयोग कर प्रतिमा पर चढ़ते दिख रहा है.
कांग्रेस और बीजेपी ने साधा निशाना
इसके अलावा विपक्ष के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कुछ नेताओं ने कहा कि इसके पीछे कोई 'गहरी' साजिश हो सकती है जिसकी गहन जांच होनी चाहिए. कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख एवं पार्टी सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि इसके पीछे कोई 'गहरी' साजिश हो सकती है. वडिंग ने मांग की, 'इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए. शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना की कड़ी निंदा की और घटना की 'साजिश' का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग की.
बादल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'गणतंत्र दिवस पर श्री अमृतसर साहिब में ‘हैरिटेज स्ट्रीट’ पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी की प्रतिमा की बेअदबी के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं. इस जघन्य कृत्य ने लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. मैं अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और इस शर्मनाक घटना की साजिश का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग करता हूं. आइए, हमारे समाज में विभाजन पैदा करने के ऐसे घृणित प्रयासों के खिलाफ एकजुट हों.’