कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. तो वहीं, विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) भी इसको लेकर केंद्र पर हमला करने से नहीं चूक रही हैं. पूर्व सीएम मायावती ने रविवार को कृषि कानूनों को लेकर सलाह दी है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे, तो बेहतर होगा.


मायावती ने रविवार दोपहर दो ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने लिखा, "भाजपा का यह कहना कि 'सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास' आदि को लोग जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें जब देश के किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित एवं आक्रोशित भी हैं.


मायावती ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है. उसी प्रकार दिवाली के बाद ही सही यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केंद्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा.’’






बता दें कि हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी कम की. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वैट में कटौती की है. टैक्स की दरों में कमी करने से पेट्रोल-डीजल के दाम 12 रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं.



ये भी पढ़ें:


Mustard Oil Price: पेट्रोल-डीजल के बाद यूपी में सस्ता हुआ सरसों का तेल, जानें एक लीटर तेल की कीमत


Farrukhabad Jail Ruckus: जेल में कैदी की मौत के बाद बवाल, कैदियों ने पथराव और आगजनी की, जेलर को बनाया बंधक