Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर कल 4 जून (मंगलवार) को मतगणना होगी. हालांकि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के लिए एक अच्छी खबर आई है. मतगणना से पहले एबीपी सीवोटर सर्वे में बड़ा दावा किया गया है कि बसपा के वोट बैंक में एनडीए और इंडिया गठबंधन कोई भी सेंध नहीं लगा पाया है.
यूपी में जाटव वोट बैंक को मायावती का माना जाता है और इस बार के चुनाव में भी यह देखने को मिला है. एबीपी सीवोटर सर्वे के अनुसार बसपा को यूपी का 51 प्रतिशत जाटव वोट बसपा को गया है. वहीं यादव 10 प्रतिशत, जाट 11 प्रतिशत, ठाकुर 4 प्रतिशत, ब्राह्मण 4 प्रतिशत और कुर्मी 8 प्रतिशत मायावती के साथ रहे हैं.
एससी वोट पर बसपा और एनडीए का लगभग बराबर कब्जा
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले आए एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार यूपी में एनडीए गठबंधन को सबसे अधिक सवर्ण वोट गया है. वहीं बसपा को 8 प्रतिशत सवर्ण वोट गया है. हालांकि यूपी एससी वोट पर बसपा और एनडीए का लगभग बराबर कब्जा रहा है. वहीं इंडिया गठबंधन को एसटी वोट कम मिला है. जहां यूपी में एनडीए गठबंधन को 36 प्रतिशत वोट और बसपा को 35 प्रतिशत वोट मिला है, इसके साथ ही बसपा को एससी वोट 35 प्रतिशत मिला है.
यूपी में इंडिया गठबंधन को सबसे अधिक मुस्लिम वोट
वहीं बसपा को एनडीए के मुकाबले मुस्लिम वोट भी अधिक मिला है. जहां एनडीए को 5 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला है तो वहीं बसपा को 12 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को मुस्लिम वोट सबसे अधिक मिला है जो कि 75 प्रतिशत है. इसके साथ ही इस सर्वे के अनुसार यूपी में महिलाओं का वोट बसपा को 16 फीसदी मिला है जो कि तीसरे नंबर पर है. वहीं सबसे अधिक महिलाओं का वोट एनडीए को मिला है जो कि 42 प्रतिशत है और इंडिया गठबंधन को 35 प्रतिशत वोट मिला है.
यूपी में INDIA के साथ मुस्लिमों ने कर दिया करारा झटका! OBC का भी नहीं मिला साथ, सर्वे ने चौंकाया