Bihar News: बिहार के नवादा जिले में बुधवार शाम जमीन विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने करीब 21 घरों में आग लगा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो यहां पहले गोलियां चली और उसके बाद दलितों की बस्ती में आग लगा दी गई. अधिकारी ने बताया कि घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मांझी टोला इलाके में हुई.


इस घटना पर बीएसपी चीफ मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.'



क्या बोले अधिकारी
नवादा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव धीमान ने संवाददाताओं को बताया, “शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि नवादा के मांझी टोला इलाके में कुछ घरों में आग लगा दी गई है. पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी लगाया गया. आग बुझाने में कुछ समय लगा.”


यूपी में कांग्रेस के गढ़ BJP का प्लान बेकार, अभियान फेल! नहीं दिख रहा असर


वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब सात बजे पुलिस का एक दल आया और घरों में आग लगाना शुरू कर दिया. घटनास्थल पहुंचे अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच से पता चला कि घटना के पीछे जमीन विवाद है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. इस सिलसिले में दस लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है.”


पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आगजनी में शामिल लोगों द्वारा हवा में गोलियां भी चलाईं. अधिकारी ने बताया कि इलाके में प्रयाप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हालांकि कई राजनीतिक दलों का दावा है कि यहां करीब 80 घरों को जलाया गया है.