UP Politics: एससी एसटी कोटे में क्रीमी लेयर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. जिसमें उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस और सपा समेत सभी राजनीतिक दलों पर तीखा हमला किया. इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच हुई नोक-झोंक पर सवाल कर लिया. लेकिन, इस पर मायावती बुरी तरह भड़क गई. 


हुआ ये मायावती ने एससी एसटी कोटे में क्रीमी लेयर के फैसले का विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. तभी एक पत्रकार ने उनसे जया बच्चन के मामले पर सवाल पूछ लिया. जिसके बाद मायावती बुरी तरह भड़क गई. उन्होंने ये मामला एससी एसटी वर्गों से संबंधित हैं..इससे संबंधित सवाल पूछिए.. तभी पत्रकार ने फिर कुछ कहा, जिस पर मायावती ने कहा- "अरे छोड़ो आप... क्या जया बच्चन..मतलब.. इतना गंभीर मामला हैं. देश के करोड़ों एससी एसटी वर्ग के लोगों के हितों से जुड़ा मामला है और आप उससे ध्यान डायवर्ट करने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं तो आप ये उनसे पूछो जाकर"   


कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना
मायावती ने इस दौरान केंद्र और विपक्ष दोनों पर जमकर हमला बोला. बसपा सुप्रीमो ने अचानक मानसून सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया ये असंवैधानिक निर्णय बना रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये आश्वासन दिया कि इस फैसले को नहीं लागू किया जाएगा. लेकिन, कोई कदम नहीं उठाया. ताकि हमेशा के लिए एससी-एसटी समाज के लोगों को आरक्षण से वंचित कर दिया जाए. 


बसपा सुप्रीमो ने इस दौरान कांग्रेस और सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि अब ये लोग किसी को संविधान नहीं दिखा रहे. अब ये आरक्षण की बात नहीं कर रहे कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी के लोग. क्योंकि इन्होंने इस चुनाव में इन लोगों के साथ बड़ा विश्वासघात और धोखा किया. इनको कहा कि हम संविधान बचाएंगे...आपका आरक्षण खत्म हो जाएगा..अब ये चुप क्यों हैं?


Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों पर उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने उठाया बड़ा कदम