सपा सांसद के आवास पर हुए हमले पर भड़क उठीं मायावती, अखिलेश के दुर्गंध वाले बयान पर भी कसा तंज
UP News: बसपा चीफ मायावती ने अखिलेश के बयान पर कहा सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गंध व किसी में सुगंध आ रही है.

Lucknow News: आगरा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हुए हमले को लेकर यूपी की राजनीति में हलचल तेज है. इस मामले को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बसपा चीफ मायावती ने इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी को ही घेरा है. इसके साथ ही मायावती ने सपा चीफ अखिलेश यादव के दुर्गंध वाले बयान पर भी तंज कसा है.
बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर लिखा-"सपा अपने राजनैतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात उनको नुकसान पहुंचाने में लगी है, यह उचित नहीं. दलितों को इनके सभी हथकंडो से सावधान रहना चाहिये. आगरा की हुई घटना अति चिंताजनक. सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गंध व किसी में सुगंध आ रही है. इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं."
सपा सांसद के बेटे ने बवाल के बाद दर्ज कराया मुकदमा
बता दें कि आगरा में सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ की गई थी, इस हमले के आरोप सपा सांसद के बेटे ने करणी सेना के सदस्यों पर लगाया था. इसके साथ ही इस बवाल के बाद थाना हरी पर्वत में मुकदमा भी दर्ज कराया, सपा सांसद रामजीलाल के बेटे ने घर में तोड़फोड़ और लूट का केस दर्ज कराया था. उनके बेटे ने बताया था कि अनियंत्रित भीड़ ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सुनियोजित हमला किया. इस FIR में गाड़ी के शीशे तोड़कर पर्स, नगदी और सामान लूटने की बात कही गई.
यूपी में ईद की नमाज पर पुलिस की जमीन से आसमान तक पैनी नजर, कहीं रचा चक्रव्यूह तो कहीं सख्त पहरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

