BSP Meet Over Defeat In UP Election: उत्तर प्रदेश चुनावों में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज (BSP) पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने पहली बार समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में 1500 के करीब कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. वहीं मायावती ने आजमगढ़ (Azamgarh) के संभावित लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का एलान कर दिया है. बता दें कि बसपा को 2022 के चुनावी बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जहां 403 सीटों वाले विधानसभा में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली.
वहीं इस बैठक में बसपा की सभी इकाईयों को भंग करने का फैसला लिया गया है. रविवार को हुई बैठक में मायावती ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि वह जनता में फैले इस अफवाह को दूर करें पार्टी, बीजेपी के साथ है. एबीपी गंगा से बातचीत में एक बसपा कार्यकर्ता ने कहा कि बीजेपी वाले अफवाह फैला रहे हैं कि मायावती को राष्ट्रपति बनाया जाएगा. लेकिन बहन जी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति नहीं बनेंगी और ना ही उन्होंने कभी ऐसी कोई बात कही थी.
गुड्डू जमाली आजमगढ़ के बसपा प्रत्याशी
इसके साथ ही बसपा ने आजमगढ़ में अखिलेश यादव द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव की तारीखों के एलान से पहले गुड्डू जमाली को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बताते चलें कि गुड्डू जमाली पहले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में थे. वहीं बसपा की इस बैठक में तीन कोआर्डिनेटर बनाए गए हैं जो आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे.
बता दें बसपा की यह अब तक की सबसे बड़ी बैठक है. ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में प्रत्याशी, जिला इकाईयों के नेता और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक बैठक में सतीश चंद्र मिश्रा, बलिया के रसड़ा से चुनाव जीतने वाले एकमात्र विधायक उमाशंकर भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें-
UP News: मुज़फ्फरनगर गैंग रेप मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, NSA लगाने की है तैयारी