Lok Sabha Elections 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए बसपा से टिकट मिलना नहीं होगा आसान? मायावती ने बनाया खास प्लान
UP Politics: बसपा प्रमुख मायावती के नेतृत्व में पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 17 आरक्षित सीटों पर फोकस बढ़ा दिया है. नई रणनीति के तहत अब पार्टी अपने पुराने नेताओं पर इन सीटों पर दांव खेलेगी.
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के शुरू होने में अब काफी कम समय रह गया है. वहीं सभी बड़े राजनीतिक दल अपनी कमर कसते नजर आ रहे हैं. जिसके तहत अब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए मायावती के नेतृत्व में बसपा ने नए सिरे से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. फिलहाल इस बार बसपा की नजर उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 17 आरक्षित सीटों पर है.
दरअसल साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा ने नगीना और लालगंज आरक्षित वर्ग की दो सीटों को अपने नाम किया था. वहीं दूसरी ओर अन्य आरक्षित सीटों पर बसपा काफी कम अंतर से हार गई थी. ऐसे में अब इन आरक्षित सीटों को जीतने के लिए मायावती ने नए सिरे से रणनीति बनाते हुए लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने नाम करने के लिए कॉडर के अंदर से ही उम्मीदवारों की तलाश कर रही है.
पार्टी ने बनाई नई रणनीति
बसपा प्रमुख फिलहाल इन दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्त हैं. इसके साथ ही वह खाली समय में उत्तर प्रदेश के जिलों में मंडलवार बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही आगे की रणनीति पर विचार कर रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की आरक्षित सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के मंडल प्रभारियों को लगातार आरक्षित सीटों पर कैंप लगाकर लोगों से जुड़ने के निर्देश दिए हैं.
पुराने कॉडर नेताओं को बनाया जाएगा उम्मीदवार
फिलहाल नई रणनीति के तहत आरक्षित सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कॉडर के पुराने नेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने की रणनीति अपनाई जा रही है. बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मायावती ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. जिससे उन्हें यह दो सीट जीतने में मदद मिली थी. फिलहाल इस बार मायावती ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने से मना कर दिया है. जिसके चलते इस बार यह राह उनके लिए कुछ मुश्किल होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः
Unnao News: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, घर में रखे पंखे में आया करंट, एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत