UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के दावे पर अब तक खामोश हैं मायावती, अखिलेश पर जमकर किया है पलटवार
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के दावे पर लंबे वक्त से बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) बिल्कुल खामोश हैं. जबकि अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
UP News: यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद से ही राजनीति बयानबाजी जारी है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत तमाम विपक्षी दल बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. दूसरी ओर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जुबानी हमले किए हैं. वहीं बीते दिनों सुभासपा चीफ ने बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) को लेकर एक बड़ा दावा किया था.
तब ओम प्रकाश राजभर ने अपने दावे में कहा था, "आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव से पहले हमने उस संबंध में बात की थी. मिलने की भी कोशिश की तो उनके यहां मेवा लाल हैं. तब उन्होंने टेलीफोन से बात करने के लिए कहा था. तब हमारी और उनकी टेलीफोन पर बात हुई थी. तब हमारा मकसद था कि लोकसभा उपचुनाव मिल कर लड़ा जाए और आजमगढ़ जीतकर हम दिखा दें."
UP Politics: मायावती का संदेश, 'बबुआ' के बयानों पर चोट, कांग्रेस-BJP से अलर्ट, इस घटना की दिलाई याद
खामोश हैं मायावती
हालांकि इसके बाद से मायावती ने तमाम मुद्दों पर अखिलेश यादव, बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. जबकि उपचुनाव से लेकर महंगाई और बरोजगारी जैसे मुद्दों पर तमाम बयान भी उन्होंने दिए हैं. गुरुवार को बीएसपी चीफ ने ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर भी अपना बयान रखा. लेकिन उन्होंने एक लंबा वक्त होने के बाद भी ओम प्रकाश राजभर के दावों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बता दें कि एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत में सुभासपा चीफ ने कहा था, "मायावती ने कहा था जो निर्णय तुम्हें लेना होगा, तुम ले लेना. लेकिन मैंने कहा था कि नहीं मिलकर और बैठकर निर्णय किया जाए और 2024 के चुनाव तक की बात तय हो जाए. लेकिन वो नहीं मिली तो हम चुप हो गईं." उन्होंने ये बयान यूपी में उपचुनाव से पहले एक इंटरव्यू के दौरान दिया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.