UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी को देशभर में मजबूत बनाने की कवायद में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने ज़मीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. तो वहीं अब पार्टी में उनके भतीजे के सियासी कद को भी और मजबूत किया जाएगा. मायावती अब उन्हें और बड़ी ज़िम्मेदारियां देने की तैयारी कर रही है.
मंगलवार 27 अगस्त को लखनऊ में बसपा कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों की माने तो बसपा सुप्रीमो इस बैठक में आकाश आनंद को नई ज़िम्मेदारियां देने का ऐलान कर सकती है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक आकाश आनंद की बढ़ती लोकप्रियता के चलते और कार्यकर्ताओं के बीच उनकी पकड़ को देखते हुए मायावती उन्हें आगामी चार राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी भी दे सकती हैं.
आकाश आनंद का बढ़ेगा सियासी कद
आकाश आनंद पहले से ही मायावती के बाद बसपा के दूसरे सबसे बड़े नेता है. वो बसपा के कोआर्डिनेटर होने के साथ-साथ मायावती के उत्तराधिकारी भी है. इसलिए मायावती अब अपने कंधों से कुछ जिम्मेदारियों को कम करना चाहती है. यही वजह है कि उन्होंने आकाश आनंद पर अपना भरोसा जताया है.
बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है. इससे पहले साल 2019 में बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया गया था, जिसमें मायावती को अध्यक्ष बनाया गया था. अध्यक्ष के चुनाव के बाद महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके बाद आकाश आनंद राज्यवार पार्टी पदाधिकारियों से बात करेंगे.
बता दें लोकसभा चुनाव में बसपा ने आकाश आनंद को स्टार प्रचारक बनाया था. इस दौरान उनके आक्रामक भाषणों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला था. लेकिन इस दौरान उन्होंने विवादित बयानबाजी कर दी, जिसके चलते मायावती ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था. हालांकि बाद में कार्यकर्ताओं की मांग पर उन्हें फिर से ये जिम्मेदारी दी गई.
मायावती लेंगी राजनीति से संन्यास? BSP चीफ बोलीं- मुझे राष्ट्रपति बनाने की अफवाह भी उड़ी लेकिन...