लखनऊ, एबीपी गंगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के संगठन की अहम बैठक रविवार को लखनऊ में बुलाई। इस बैठक में देशभर के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों शामिल हुये। मायावती ने इस बैठक में बड़े फैसले लिये। उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्य नियुक्त किया। वहीं भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया। लोकसभा चुनाव के बाद बसपा की यह बड़ी बैठक है। मायावती 18 जून को लखनऊ वापस लौटी हैं। इसके बाद से वह लगातार संगठन की गतिविधियों पर मंथन कर रही हैं। देश के सभी राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के लिए आकाश आनंद को मिली अहम जिम्मेदारी। बसपा कैडर में कोऑर्डिनेटर का पद सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
परिवारवाद रहा हावी
बसपा सुप्रीमो ने संगठन के स्तर पर बड़े फैसले लिये। परिवारवाद की राह चलते हुये उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने भाई को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया। यहीं नहीं उन्होंने दो लोगों को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद के लिये चुना। राम जी गौतम को भी संगठन में नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद मिला। इस अहम बैठक में यूपी के अलावा देशभर के प्रदेश अध्यक्षों के साथ राज्य प्रभारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया । उत्तर प्रदेश में 12 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इनमें बसपा बिना किसी गठबंधन के मैदान में उतर रही है। बसपा पहली बार विधानसभा उप चुनाव में उतरेगी।
मोबाइल फोन कराए जमा
वहीं, इस बैठक में मोबाइन फोन ले जाना भी वर्जित है। मीटिंग में पहुंचे नेताओं से बैठक हॉल में पहुंचने से पहले मोबाइल फोन भी जमा करा लिए गए। इतना ही नहीं, उनके बैग, कार की चाबी और यहां तक की पेन भी बाहर जमा करा लिए गए हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। जहां यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा सिर्फ 10 और सपा को महज 5 सीटों पर संतोष करना पड़ा। जिसके के बाद बसपा ने उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया। कहा जा रहा है कि आज की बैठक में मायावती उपचुनाव की तैयारियों को लेकर नेताओं से फीडबैक लेंगी। वहीं, रैलियों और स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर भी चर्चा होगी।