Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) और अन्य विपक्षी दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां अब सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अपनी ताकत बढ़ाने में लगी हुई है. इसी क्रम में बीएसपी (BSP) ने भी सोशल मीडिया पर अपना विस्तार शुरू कर दिया है. बसपा अब फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी सक्रिय हो रही है. हालांकि ट्विटर (Twitter) और यूट्यूब (YouTube) के बाद ये भी बीएसपी का सार्वजनिक मंच होगा.


लोकसभा चुनाव के लिए मिशन मोड में तैयारी कर रही बीएसपी ने अब सोशल मीडिया के लिए भी खास रणनीति बना ली है. सूत्रों का दावा है कि पार्टी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब पार्टी के अधिकारिक पेज को वेरिफाई कराने की तैयारी शुरू हो गई है. पार्टी की इस नई पहल को मिशन युवा शक्ति से जोड़कर देखा जा रहा है. सबसे पहले बीएसपी में हर स्तर पर युवकाओं के 50 फीसदी भागेदारी का फैसला हुआ. 


पार्टी ने तैयार किया बेस
लेकिन अब पार्टी ने सोशल मीडिया पर मौजूदगी को मजबूत करने की मुहिम आगे बढ़ा दी है. हालांकि अभी तक बीएसपी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं दिख रही थी. लेकिन अब सोशल मीडिया को लेकर बीएसपी पूरी तरह रणनीति बदलने जा रही है. पार्टी अब सोशल मीडिया को भी धार और रफ्तार देने में लगी हुई है. इसके लिए पार्टी ने ट्विटर और यूट्यूब के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम का बेस तैयार किया है. इसको दिसंबर 2022 में तैयारी किया गया है. 


बीएसपी के तैयार किए गए फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को वेरिफाई कराने की प्रक्रिया चल रही है. इनके माध्यम से सभी कार्यक्रमों और बातों को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा है कि युवा गांव-गांव में मोबाइल से जुड़े हुए हैं. इसलिए हमलोगों ने दूसरों को देखकर खुद को भी तैयार के की कोशिश कर रहे हैं. हम अपनी बात जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं.