Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब बीएसपी में चिंतन और समीक्षा का दौर शुरू हो गई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को फिर से एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. बीएसपी की इस बुरी हार के बाद अब समीक्षा हो रही है. इसके लिए लखनऊ में पार्टी की बैठक बुलाई गई है.
बीएसपी की समीक्षा बैठक लखनऊ के पार्टी दफ्तर में होगी. लेकिन खास बात ये है कि चुनाव के दौरान अपने पदों से मुक्त किए गए मायावती के भतीजे आकाश आनंद की फिर से अपनी भूमिका में वापसी होते हुए नजर आ रही है. मायावती के भतीजे आकाश आनंद की यूपी में चुनाव के दौरान हुई हार की समीक्षा बैठक में एंट्री होगी. यह बैठक मायावती की अध्यक्षता में होगी, जिसमें हार के कारणों की समीक्षा होगी.
UP Politics: औरंगजेब की मौत पर सियासत तेज, सपा बोली- 'दबंगों का बढ़ रहा मनोबल, उठाएंगे मुद्दा'
ये बैठक में होंगे शामिल
लखनऊ में होने वाली इस बैठक में मायावती और आकाश आनंद के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक के लिए आकाश आनंद को बुलाया गया है. सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान संगठन में फेरबदल करने को लेकर भी मंथन होगा. हालांकि आकाश आनंद की अपनी भूमिका में वापसी के संकेत बीते कुछ दिनों से ही मिलने लगे थे.
बीते दिनों ही उन्हें उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा उपचुनावों में स्टार प्रचारक बनाया गया था. गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया था कि आकाश आनंद को बीएसपी के नेशनल कॉव्डिनेटर और उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया गया है.
मायावती के इस फैसले पर खुब सवाल उठे थे. पार्टी के अंदर और विपक्षी दलों के नेताओं ने मायावती के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए थे. लेकिन अब एक बार फिर से धीरे-धीरे आकाश आनंद अपनी भूमिका में वापस आते हुए नजर आ रहे हैं.