Lok Sabha Election 2024: FIR दर्ज होने पर मायावती के भतीजे आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सरकार को आतंकवादी करार देने को लेकर बीजेपी ने आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में एफआईआर दर्ज कराया है. इसपर आकाश आनंद की प्रतिक्रिया आई है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बयानों की धार नुकीली होती जा रही है. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने भाजपा को लेकर विवादास्पद बयान दिया है.
उन्होंने करारा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बुलडोजर की सरकार नहीं, आतंकवादियों की सरकार है. इस सरकरा ने मुल्क की आवाम को गुलाम बनाकर रखा है. अब समय आ गया है कि इस सरकार को हटाकर मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करें.
दिया था ये बयान
उन्होंने आगे कहा, "अगर चुनाव आयोग को लगता है कि मैंने इस सरकार की तुलना आतंकवादियों से करके गलत किया हैं तो वो जमीन पर उतरकर देखें. गांव-गांव जाकर पता करें कि हमारी बहन- बेटियां, युवा और आवाम कैसे जी रही हैं. वह खुद समझ जाएंगे कि जो मैनें कहा वो गलत नहीं बिल्कुल सत्य है."
भाजपा सरकार को आतंकवादी करार देने को लेकर भाजपा ने आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में एफआईआर दर्ज कराया है. हिंसा के लिए उकसाने और भाषण में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल के मामले में आकाश आनंद के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.
क्या बोले बीएसपी नेता
एफआईआर दर्ज होने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया आई है. जब मीडिया ने इस मामले से जुड़ा सवाल मायावती के भतीजे आकाश आनंद से पूछा तो उन्होंने कहा- 'जिसको डर लग रहा है वो FIR कर रहा है.' सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत चुनावी रैली में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आकाश आंनद समेत पांच बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
आईपीसी की धारा 171सी, 153बी, 188, 502(2), और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आकाश आनंद पर ये पहला आपराधिक केस दर्ज किया गया है.