Akash Anand: बीएसपी में उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Lucknow News: बसपा का उत्तराधिकारी बनाये जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए मायावती का आभार जताया और कहा पार्टी के दायित्य को निष्ठा से निभाउंगा.
UP News: लखनऊ में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग में मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया है. उत्तराधिकारी बनने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. आकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पहली प्रतिक्रिया दी है. तमाम दलों के नेता भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आकाश ने लिखा कि बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहेब जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए, देश में दलित शोषित, वंचित समाज के विकास के लिए मायावती ने मुझे अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगा. उन्होंने आगे लिखा कि बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है और इस मिशन को हमें देश के कोने-कोने तक पहुँचाना है. उन्होंने कहा मैं इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ. इस सफ़र में आप सभी युवा साथियों का साथ बेहद ज़रूरी है. आपके साथ जुड़ना चाहता हूँ, आपके साथ चलना चाहता हूँ, क्योंकि सामाजिक न्याय की ये लड़ाई बहुत लंबी है, कमर कस लीजिए.
कौन हैं आकाश आनंद
आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद के बेटे हैं, उन्होंने लंदन से MBA किया है. उनके राजनीतिक सफर की शुरूआत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से 2017 से हुई है. आकाश मायावती के बेहद करीबी रहे हैं. साल 2017 में सहारनपुर में चुनावी रैली के दौरान मायावती ने आकाश को मंच पर लेकर आईं थीं.
राजस्थान में जीत ने बढ़ाया कद
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी ने आकाश आनंद को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी. चुनाव के दौरान आकाश ने पार्टी के पक्ष में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं की थी. विधानसभा चुनाव के परिणामों में पार्टी ने राजस्थान में 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने राज्य में करीब 5 फीसदी ज्यादा वोट हासिल किये हैं. जिसके बाद से आकाश को जिम्मेदारी सौंपने को लेकर चर्चाएं थी.
ये भी पढ़ें: UP Crime News: महिला से अवैध संबंध बनाते पकड़ा गया युवक, फिर घर वालों ने दी ये सजा