Mayawati Nephew Wedding: मायावती की बहू की पहली तस्वीर आई सामने, मेहंदी लगवाते दिखीं आकाश आनंद की दुल्हनिया
Akash Anand Wedding: बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद की शादी में 5 हजार मेहमान आमंत्रित किए गए हैं. इसी के साथ मायावती की बहू प्रज्ञा की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
![Mayawati Nephew Wedding: मायावती की बहू की पहली तस्वीर आई सामने, मेहंदी लगवाते दिखीं आकाश आनंद की दुल्हनिया BSP Chief Mayawati Nephew Wedding Daughter in Law Photo Surfaced Akash Anand Wedding will be in Gurugram Mayawati Nephew Wedding: मायावती की बहू की पहली तस्वीर आई सामने, मेहंदी लगवाते दिखीं आकाश आनंद की दुल्हनिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/31dced20d0c1677e7edcd5608fcab2711679760429872448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) का विवाह रविवार को गुरुग्राम (Gurugram) के एंबिएंस डॉट रिसोर्ट (Ambience Dot Resort) में होगा. इसके लिए भव्य तैयारियां की जा रही है. तकरीबन 5 हजार मेहमान इस विवाह समारोह में आमंत्रित होंगे. इसी के साथ मायावती की बहू प्रज्ञा की पहली तस्वीर सामने आ गई है जिसमें वो मेंहदी लगवाते नजर आ रही हैं. साथ ही आकाश आनंद की दुल्हनिया प्रज्ञा के आस-पास मेहमानों की भीड़ लगी हुई है. साथ ही रिसॉर्ट के स्टेज को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया जा रहा है.
बता दें कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी में दूसरे दल के नेताओं को नहीं बुलाया गया है और विवाह समारोह में केवल परिवारिक लोग और बसपा के ही पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसी के चलते एंबिएंस डॉट रिसोर्ट को पूरी तरीके से भव्य रुप दिया जा रहा है और विशेष तौर पर फूलों से सजावट की जा रही है. फूलों को न सिर्फ देश के विभिन्न हिस्सों से मंगाया गया है बल्कि कई फूल विदेशों से भी मंगाए गए हैं.
स्टेज को ऐसे किया जा रहा है तैयार
विशेष तौर पर स्टेज बनाया गया है जहां पर दूल्हा-दुल्हन बैठेंगे और इसके साथ ही हाथी का स्टेच्यू भी लगाया गया है. इसी के साथ एंबिएंस डॉट रिसोर्ट के स्टेज को फूलों से बहुत ही प्यारे तरीके से सजाया गया है और एंबिएंस डॉट रिसोर्ट की डेकोरेशन बहुत ही शानदार तरीके से की जा रही है. बता दें कि मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की शादी पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉक्टर प्रज्ञा से तय हुई है. मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी गुरुग्राम में 26 मार्च को होगी, जबकि 28 मार्च को नोएडा में रिसेप्शन होगा.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)