UP Nikay Chunav 2023: अतीक अहमद का परिवार लड़ेगा मेयर चुनाव? इस पार्टी से मिला ऑफर
UP Nikay Chunav: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार से भी उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में उम्मीदवार मैदान में नजर आएगा. एक पार्टी से उसे परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: गुजरात (Gujarat) स्थित साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार का कोई सदस्य यूपी नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाया जा सकता है. बीएसपी (BSP) ने अतीक अहमद के परिवार को फिर से मेयर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. अतीक अहमद के परिवार को ऑफर मिलने के बाद राज्य में सियासी हलचल एक बार फिर से बढ़ गई है.
सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद के भाई की पत्नी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. उमेश पाल अपहरण केस में बरी हुए अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की पत्नी जैनब को प्रयागराज से बीएसपी मेयर का चुनाव लड़ाना चाहती है. जैनब परिवार की एक मात्र ऐसी सदस्य हैं जिनके ऊपर कोई आरोप नहीं है. हालांकि बीएसपी से ऑफर मिले के बाद सूत्रों की मानें तो जैनब ने अभी तक हामी नहीं भरी है.
इनका कटा पत्ता
हालांकि पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रवीन को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी. लेकिन अब उनकी देवरानी जैनब को चुनाव लड़ाने का ऑफर बीएसपी के ओर से मिला है. दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में परिवार के ज्यादातर लोगों का नाम आया है. इसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता प्रवीन पर साजिश रचने का आरोप लगा है, इसके बाद उनकी तलाश यूपी पुलिस हत्याकांड के बाद से कर रही है. इस वजह से शाइस्ता की जगह जैनब को टिकट का ऑफर किया गया है.
बता दें कि उमेश पाल हत्यकांड में अतीक अहमद के परिवार के ज्यादातर सदस्यों पर इनाम घोषित किया गया है. इनामी आरोपी हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहे हैं. इसी वजह से बीएसपी के ओर से अतीक की पत्नी को ऑफर नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि बीते साल ही शाहस्ता प्रवीन ने बीएसपी का दामन थामा था. जिसके बाद उनके प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी. लेकिन अब वो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है.