UP Polticis: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराध का एक और नमूना आज गोरखपुर में देखने को मिला. मामला चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली गांव का है. अवैध खनन करने वाले गिरोह का कहर दलित परिवार पर टूटा. हमले में एक शख्स की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. बसपा प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा की है. उन्होंने सरकार से घटना का संज्ञान लेकर नामजद लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में सख्त एक्शन लेने की मांग की.


'आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार उठाए कदम'


मायावती ने कहा कि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए सामाजिक और राजनीतिक उत्पीड़न के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए. बता दें कि रुदौली गांव से अश्लील गाना बजाते हुए ट्रैक्टर-ट्राली पर डीजे गुजर रहा था. ग्रामीणों के आपत्ति जताने पर ट्रैक्टर-ट्राली सवार भड़क गए. दोनों तरफ से जमकर तू-तू मैं-मैं हुआ. दबंग डीजे बंद करने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण अश्लील गाना रुकवाना चाह रहे थे. दोनों पक्षों की तरफ से विवाद शुरू हो गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्राली सवार में से एक ने असलहा निकालकर फायर कर दिया. फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.


गोरखपुर फायरिंग की घटना पर मायावती ने किया जबरदस्त प्रहार


मृतक की पहचान 47 वर्षीय राजकिशोर के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बड़हलगंज में भर्ती कराया गया है. घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किया है. पुलिस जवान अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मोर्चे पर डटे हुए हैं. मृतक के परिजनों ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्‍टर और एनएसए की कार्रवाई का आश्वासन दिया. 


Shahjahanpur News: मांस कारोबारी से मारपीट, लूट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SP ने उठाया बड़ा कदम