Mayawati On Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार (19 अक्टूबर) को कहा कि भारत को इस मामले में अपने स्टैंड पर कायम रहना चाहिए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब यह कहा कि 'This is not an era of war' अर्थात आज का युग युद्ध का नहीं है, तो इसकी प्रशंसा पश्चिमी नेताओं ने खूब की और अब गाजा युद्ध को लेकर भी भारत को अपने इस स्टैंड पर ऐसी मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है, जो सबको अनुभव हो."


यूपी की पूर्व सीएम ने आगे लिखा, "युद्ध दुनिया में कहीं भी हो आज के ग्लोबल वर्ल्ड में अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था एक-दूसरे पर काफी हद तक जुड़ी/निर्भर है. यूक्रेन युद्ध लगातार जारी है और दुनिया इससे प्रभावित है. इसीलिए विश्व में कहीं भी नया युद्ध मानवता के लिए कितना विनाशकारी होगा इसका अन्दाजा लगाना मुश्किल नहीं." 


मायावती ने और क्या कहा?


बसपा सुप्रीमो ने कहा, "भारत अपनी आज़ादी के बाद से ही विश्व में शान्ति, सौहार्द, स्वतंत्रता के लिए और नस्लभेद आदि के विरुद्ध अति गंभीर व सक्रिय रहा है, जिसकी प्रेरणा और शक्ति उसे उसके समतामूलक एवं मानवतावादी संविधान से मिली है. दुनिया में भारत की यह पहचान बनी रहनी चाहिए." 






इजरायल हमास में जंग जारी


बता दें कि, गाजा की सीमा से लगते दक्षिणी इजरायल में हमास द्वारा सात अक्टूबर को किए गए हमले में पंद्रह सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोगों को गाजा में बंधक बनाकर रखा गया है. इसके जवाब में गाजा पर किए गए इजरायल के हमले में कम से कम तीन हजार लोगों की मौत हुई है. 


पीएम मोदी ने नेतन्याहू से की थी बात


भारत ने इजरायल का समर्थन किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 10 अक्टूबर को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि भारत के लोग इस कठिन समय में उनके देश के साथ मजबूती से खड़े हैं. पीएम मोदी ने आतंकवाद के सभी रूपों की स्पष्ट रूप से कड़ी निंदा की.


ये भी पढ़ें- 


Delhi-Meerut RRTS: पीएम मोदी रैपिड रेल की सौगात देने कल आएंगे गाजियाबाद, कई रास्ते रहेंगे बंद, जानें- क्या है ट्रैफिक प्लान