लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 'प्रेरणा केंद्र' में उनकी प्रतिमा लगाए जाने पर सफाई दी है. मायावती ने इससे संबंधित खबरें मीडिया में दिखाए जाने के तरीके पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, "इसे गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है. मीडिया को अपनी जातिवादी मानसिकता बदलनी चाहिए."


मायावती ने क्या ट्वीट किया है?


मायावती ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "जैसा कि सर्वविदित है कि अपने देश में सरकारी, गैर-सरकारी व सार्वजनिक स्थानों-स्थलों पर जो मूर्तियां आदि लगी होती हैं, उनकी साफ-सफाई, मरम्मत व रखरखाव पर पूरा ध्यान नहीं दिया जाता है, जिनकी स्थिति फिर धीरे-धीरे काफी खराब हो जाती है, जिसे जनता कतई पसंद नहीं करती है."





उन्होंने आगे लिखा, "बीएसपी इस मामले में अपनी सरकार में सरकारी स्थानों-स्थलों पर ही नहीं, बल्कि अपने प्राइवेट घरों-स्थानों पर भी लगी मूर्तियों व फव्वारों आदि की साफ-सफाई, मरम्मत व रखरखाव आदि पर भी हमेशा विशेष ध्यान देती है, जो कि जग-जाहिर है. इसी क्रम में प्राइवेट व गैर-सरकारी लखनऊ प्रेरणा केंद्र में जो यह सब कार्य चल रहा है, जिसे कुछ मीडिया गलत तरीके से दर्शा रहे हैं, उन्हें अपनी जातिवादी मानसिकता में जरूर कुछ बदलाव लाना चाहिए। यही बेहतर होगा."





प्रेरणा स्थल पर लगी तीन प्रतिमाएं
बतादें कि मीडिया रिपोर्ट और वायरल वीडियो के मुताबिक, लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर बसपा सरकार के समय बने प्रेरणा स्थल में मायावती की प्रतिमाएं लगाने का काम चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, मायावती की तीन प्रतिमाएं प्रेरणा स्थल पर लगाई जा रही हैं. सफेद संगमरमर से बनी तीन मूर्तियों को यहां स्थापित किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इसका काम कई साल से चल रहा था, लेकिन जब पहले से बनीं मूर्तियों को लगाने के लिए प्रेरणा स्थल पर लाया गया तो लोगों को इस बात की जानकारी हुई.



फोटो-ANI

ये भी पढ़ें:



बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र पर लगीं मायावती की प्रतिमाएं, मामला सुर्खियों में आया




प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 28 चिकित्सा अधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, उप जिलाधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप