UP की कानून-व्यवस्था पर BSP प्रमुख मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- राज्य में फैशन बन चुका है NSA
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बुधवार को यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एनएसए (NSA) पर भी सवाल खड़े किए हैं.
UP News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बुधवार को यूपी में कानून-व्यवस्था (Law & order) की स्थिति को सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राज्य में वर्तमान हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बात-बात पर राज्य में एनएसए (NSA) जैसी गंभीर धाराएं लगा दी जाती हैं. लोगों को गिरफ्तार किया जाता है और उनके परिवारों के उत्पीड़न का नया सरकारी तरीका बन गया है.
ये उठाया सवाल
बसपा प्रमुख ने ट्विटर पर किए गए ट्वीट में लिखा, "बात-बात पर एनएसए जैसी गंभीर धाराएं लगाना सरकारी फैशन बन गया है. ताकि अपराध-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के मामले में अपनी विपलताओं पर पर्दा डाला जा सके. यह घोर अनुचित है. मामूली बात पर और गैर-जरूरी होने के बावजूद भी लोगों को गिरफ्तारी कर लिया जाता है. गलत सरकारी नीतियों से पूरे प्रदेश में भय और आतंक का माहौल है. जबकि सत्ताधारी पार्टी से अपने आपको जोड़ने वाले अपराधिक तत्व बेखौफ घूम रहे हैं. ऐसे में अपराध नियंत्रण और कानून का राज कैसे संभव हैं."
क्या बोलीं मायावती?
उन्होंने लिखा, "इसके अलावा अंधाधुंध गिरफ्तारी और लगभग असंभव होती जा रही जमानत का यह रोग इतने गंभीर और चिन्ताजनक स्तर पर पहुंच चुका है कि इसके प्रति स्वंय देश के प्रधान न्यायाधीश ने चितिंत होकर देश को आगाह करना पड़ा है. इसलिए यूपी सहित देश की सभी सरकारें जितनी जल्दी अपनी कार्य प्रणाली में जरूरी सुधार ले आएं, देश और जनहित के लिए उतना ही बेहतर होगा." इस दौरान उन्होंने महंगाई, बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया है.
ये भी पढ़ें-
UP PWD Transfer: यूपी में ट्रांसफर विवाद पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी, PWD विभाग के छह अधिकारी सस्पेंड