Mayawati News: उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अरुण सागर ने दलितों के बड़े नेता कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की हैं. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने सदन में कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की, जिस पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई हैं, उन्होंने बीजेपी सांसद की मांग का समर्थन किया और कहा कि बसपा इसका दिल से स्वागत करेगी. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सांसद द्वारा कांशीराम को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर कहा कि उन्हें मांग करने की बजाय तत्काल सरकार द्वारा इसे दिलवाया जाना चाहिए.  लेकिन इसकी आड़ में दलितों को गुमराह करने की कोशिश न की जाए. 


मायावती ने किया बीजेपी सांसद का समर्थन
मायावती ने एक्स पर लिखा- 'यूपी बीजेपी के एक दलित सांसद द्वारा बीएसपी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को भारतरत्न की उपाधि देने की मांग करने की बजाय केन्द्र की सत्ता में अपनी सरकार से इसे तुरन्त दिलवाये. जिसका बीएसपी भी दिल से स्वागत करेगी. वरना, इसकी आड़ में दलितों को गुमराह करना बंद करें.' 



दरअसल बीजेपी के दलित सांसद अरुण सागर ने गुरुवार को शून्य काल के दौरान सरकार से कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की थी. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि कांशीराम को बहुजनों का नायक माना जाता है. वो भारतीय राजनीतित्र और समाज सुधारक भी थे. उन्होंने जमीनी कार्यकर्ता की तरह काम किया था उनको भारत रत्न से सम्मानित करना सभी लिए गर्व की बात होगी. 


अरुण सागर ने कहा कि कांशीराम ने बहुजनों और देश की सबसे निचली और पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए काम किया था. वो जमीनी कार्यकर्ता थे और बेहद सादगी के साथ अपना जीवन व्यतीत करते थे उन्होंने अपनी पूरा जीवन दलितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था और भारत की राजनीति में अपनी विशेष स्थान बनाया है. आपको बता दें कि कांशीराम ने ही बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की थी. उन्होंने जीवन भर दलितों के लिए काम किया.  


सपा मुख्यालय में क्यों स्थापित होगा संविधान मान-स्तंभ? अखिलेश यादव ने बताई वजह