Haldwani Violence: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अवैध मदरसा तोड़े जाने की कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा में छह दंगाइयों की मौत हो गयी जबकि हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू दूसरे दिन भी लागू रहा. अब हल्द्वानी हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीएसपी चीफ मायावती ने इस हिंसा और कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है.


मायावती ने कहा, 'उत्तराखण्ड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा और उसमें जान-माल की हुई क्षति अति-चिन्तनीय. अगर सरकार, प्रशासन व खूफिया तंत्र सतर्क होता तो इस घटना को रोका जा सकता था. सरकार इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराए तथा अमन-चैन भी कायम करे.'


बीएसपी चीफ ने आगे कहा, 'साथ ही, उत्तराखण्ड से लगे यूपी के जिला बरेली आदि में भी आएदिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर यहाँ तनाव की स्थिति बनी रहती है, जिसे समय रहते सरकार को नियन्त्रित कर लेना चाहिये ताकि यहाँ भी शान्ति व्यवस्था बनी रहे.'


UP Politics: PM मोदी के साथ लंच करते दिखे BSP सांसद, प्रधानमंत्री ने सुनाया अपने पाकिस्तान जाने का किस्सा


दंगाईयों को गोली मारने के आदेश
हल्द्वानी की घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यहां कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने थाने पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया था. जिसके दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए गए हैं.


वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. मौलाना तौकीर रजा के बुलावे में आई भीड़ में कुछ अराजक तत्वों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद तोड़फोड़ हो गई और तीन लोग घायल हो गए. हालांकि, अब मामला पूरी तरह से नियंत्रण में है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.


यहां एक वायरल वीडियो हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि भीड़ ने एक बाइक सवार को रोका और उसकी पिटाई कर दी. उसने भागकर जान बचाई. भीड़ ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ भी की। दुकानों पर पथराव किया. बताया जा रहा है कि पथराव से तीन लोग जख्मी हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने भीड़ को खदेड़ा.