UP Politics: रेप की घटनाओं पर मायावती बोलीं- 'राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाएं'
पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में रेप की घटनाओं पर बीएसपी चीफ मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
UP Politics: पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में बीते दिनों के दौरान हुई रेप की घटनाओं पर जमकर सियासत हो रही है. अब बीएसपी चीफ मायावती ने इन रेप की घटनाओं पर चिंता जताई है और सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए गुरुवार को प्रतिक्रिया दी है.
मायावती ने कहा, 'देश में कभी बंगाल, कभी महाराष्ट्र के बदलापुर, कभी बिहार में तो कभी यूपी के कन्नौज, आगरा व फर्रूखाबाद जिले आदि में भी मासूम बच्चियों नाबालिग व महिलाओं पर खासकर रेप, हत्या व आत्महत्या आदि की हो रही घटनाएं अति-दुःखद व चिन्ताजनक.'
बीएसपी चीफ ने कहा, 'केन्द्र व सभी राज्य सरकारें, इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाएं, ताकि ऐसी घटनायें जल्दी होना बन्द हो, ना कि इसकी आड़ में राजनीति की जाए, यही समय की मांग है तथा यही महिलाओं के हित में भी है.'
UP Politics: सुल्तानपुर में डकौती पर शिवपाल यादव बोले- 'अपराधियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की नीति'
बीते कुछ दिनों के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में रेप की घटनाएं हुई हैं. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या की घटना पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन घटनाओं के बीच अब उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भी रेप की घटनाएं हुई हैं.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो युवतियों का शव आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिलने के बाद तमाम सवाल उठने लगे हैं. इस मामले में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं जिसमें पुलिस ने कहा है कि यह मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ लगता है.
बता दें कि फर्रुखाबाद से पहले अयोध्या, कन्नौज, बलिया, नोएडा और गाजियाबाद की घटना के बाद यूपी पुलिस और उसकी कार्रवाईयों पर विपक्षी दलों ने नेताओं ने सवाल खड़े किए थे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी कोलकाता की घटना पर कार्रवाई की मांग कर रही है.