(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: युवक पर पेशाब करने वाले BJP कार्यकर्ता पर मायावती बोलीं- 'जितनी भी निन्दा की जाए कम, सरकार भी संलिप्त'
MP News: सीधी (Sidhi) जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले बीजेपी (BJP) नेता का वीडियो वायरल (Viral Video) होने पर बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) की तीखी प्रतिक्रिया आई है.
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया. पेशाब करते हुए वायरल वीडियो में आरोपी बीजेपी (BJP) नेता के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने की तैयारी की जा रही है. वहीं इसपर बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया आई है.
मायावती ने कहा, "मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम. इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद."
बीएसपी चीफ ने कहा, "मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा इस सम्बंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी सम्पत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं."
जबकि आकाश आनंद ने कहा, "मध्य प्रदेश में एक गरीब आदिवासी लड़के पर पेशाब करने का बेहद अमानवीय और घिनौनी वीडियो सामने आया है. ये घटना एमपी की कानून व्यवस्था का हाल बयां करती है. जहां कमजोर की कोई सुनवाई नहीं. आरोपी व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित को स्वास्थ्य जाँच और संरक्षण प्रदान किया जाए."
अपराधियों की कोई जाति नहीं
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार रात को इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा, ''हम इस मामले में कड़ी से कड़ी सजा देंगे ताकि दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया जा सके. हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.” यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी बीजेपी से है, चौहान ने कहा, ''अपराधियों की कोई जाति, धर्म और पार्टी नहीं होती. अपराधी तो अपराधी ही होता है. उसे बख्शा नहीं जाएगा.’’
एमपी बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, ‘‘मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी विधायक प्रतिनिधि है, शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग किसी पार्टी के नहीं होते हैं. जब विशेष रूप से पूछा गया कि क्या उन्हें पार्टी से हटा दिया गया है, तो शर्मा ने कहा, 'बिल्कुल.' चौहान और शर्मा दोनों बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.