Lucknow News: गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा (Sanjeev Maheshwari Jeeva) की कोर्ट परिसर में हत्या कर दिए जाने के मामले में बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है. मायावती का कहना है कि इस घटना से आम लोगों में दहशत है. संजीव महेश्वरी की उस वक्त हत्या कर दी गई जब पुलिस उसे पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी, तभी हमलावर ने गोलियां बरसा दीं. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. कोर्ट में गोलीबारी की घटना पर वकीलों ने विरोध दर्ज कराया है.


मायावती ने लखनऊ गोलीकांड पर ट्वीट किया, "लखनऊ कोर्ट परिसर में आज हुए सनसनीखेज गोलीकांड में खुलेआम हुई हत्या यूपी में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार के लिए बड़ी चुनौती. ऐसी घटनाओं से आम जनता में काफी दहशत. सरकार सख़्त कदम उठाए, बीएसपी की यह मांग." मामले में सपा प्रमुख अखिलेश य़ादव का भी बयान आया है, जिनका कहना है कि अगर सपा कुछ कहेगी तो कहा जाएगा कि सपा ने मरवाया है.



हमले में घायल सिपाही और बच्ची की हालत स्थिर
लखनऊ के एडीजी पीयूष मोडिया ने बताया कि घायल दो सिपाही और बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी  बरामद नहीं हुआ है. हत्या क्यों की गई, यह जांच का विषय है. एडीजी ने बताया कि इस घटना में एक ही हमलावर था. शांति-व्यवस्था कायम रखना हमारा पहला लक्ष्य है. बता दें कि पुलिस ने मौके से ही हमलावर विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है जो कि जौनपुर का रहने वाला है. उधर, कोर्ट में हुई गोलीबारी की घटना पर सीएम योगी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी में मोहित अग्रवाल, नीलब्जा चौधरी और अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार शामिल हैं. एसआईटी को एक सप्ताह के भीतर जांच के आदेश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें- Lucknow News: पूर्व IPS दिनेश शर्मा की आत्महत्या से उठे कई सवाल, आखिर क्यों बढ़ रही हैं इस तरह की घटनाएं?