UP News: लोकसभा चुनाव 2024 में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती 23 जून को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में बैठक करने जा रही हैं. 23 जून को होने वाली इस बैठक में देशभर के पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर और जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद के इस बैठक में नहीं शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.


बसपा मुखिया मायावती ने लोकसभा चुनाव के हार के कारणों की समीक्षा को लेकर सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर मायावती सेक्टरवार रिपोर्ट भी ले चुकी हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में मायावती सेक्टर प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगी और उसके बाद संगठन में एक बड़े बदलाव की उम्मीद भी की जा रही है.


साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी और मायावती ने चुनाव अकेले लड़ा भी. देश में इस बार एक तरफ इंडिया गठबंधन था तो वहीं एक तरफ एनडीए गठबंधन था. वहीं मायावती इस चुनाव में अकेले मैदान में उतरी थीं. मायावती को तकरीबन सवा 9 फीसदी वोट मिले थे लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं मिली. 


साल 2019 के चुनाव में मायावती को उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी तब 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन था पर अब अकेले चुनाव लड़ने पर मायावती को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. जानकारों की मानें तो जब इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी में अपने भतीजे आकाश आनंद को चुनाव के बीच अपने उत्तराधिकारी और पार्टी पदाधिकारी के पद से हटाया उसका भी मायावती को बड़ा खामियाजा भुगतना  पड़ा है.


Eid al Adha 2024: बकरीद पर कुर्बानी को तैयार हैं 'सलमान-शाहरुख', 1 क्विंटल से अधिक वजन, जानें इनकी डाइट