(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Election 2024: 'जनता को फ्री राशन नहीं रोजगार चाहिए', बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर बोला हमला
UP Lok Sabha Chunav 2024: कानपुर में मायावती ने बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां पूंजीपतियों को टिकट देती है, लेकिन बसपा आमजन को ध्यान में रखती है.
UP Lok Sabha Elections 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है. चौथे चरण के चुनाव से पहले सारे दलों के नेता अपनी-अपनी जनसभा कर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में आज शुक्रवार (10 मई) को कानपुर के रमईपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा प्रत्यशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधि किया और केंद्र की बीजेपी सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने मोदी सरकार को किसान मुद्दे पर जमकर घेरा. साथ ही उन्हों सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी कई सवाल खड़े किए.
जनता सो संबोधित करते हुए बसपा चीफ मायावती ने कानपुर में कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और किसान विरोधी नीतियों के कारण मध्यम वर्गीय, किसानों औरक निम्न वर्ग की जनता पर प्रभाव पड़ रहा है. सपा, कांग्रेस के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ कर पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेंगी.
मायवती ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
मायावती ने कहा कि बसपा ने सर्व समाज को ध्यान में रख कर टिकट का बंटवारा किया है. सुप्रीमकोर्ट के कारण इलेक्टोरल बांड से हुए खुलासे से पता चला कि विरोधी पार्टियां पूंजीपतियों को बचाने में जुटी हैं. इलेक्टोरल बांड से खुलासा हुआ है कि बसपा को छोड़करल सभी पार्टियों को पूंजीपतियों और उधोगपतियों ने भर-भर कर पैसा दिया है. बसपा मेंबरशिप, जन्मदिन में आये चंदे से ही चुनाव लड़ती है. सपा, कांग्रेस और बीजेपी राज्यसभा और विधान परिषद में पूंजीपतियों को टिकट देती है, जबकि बसपा आमजन को ध्यान में रख कर उन्हें भेजती है.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन गांव-गांव जाकर बताते है कि उनकी सरकार गरीबों को फ्री राशन मुहैया करा रही और बीजेपी इसक हवाला देकर वोट मांग रही है. उन्होंने कहा कि यह राशन बीजेपी के पैसे का नही, बल्कि आमजन के टैक्स से मिल रहा है. जनता को फ्री राशन नहीं बल्कि रोजगार चाहिए.
ये भी पढ़ें: संकट में बृजभूषण शरण सिंह...पहले कटा टिकट और अब यौन शोषण मामले में आरोप तय