BSP Chief Mayawati:  बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज मिशन 2022 का आगाज किया. वहीं, बसपा के प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी का लखनऊ में समापन हुआ. जिसमें प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए मायावती ने साफ तौर पर कहा कि, 2017 में ब्राह्मण समाज भ्रमित होकर बीजेपी के साथ चला गया था लेकिन अब ऐसी गलती ब्राह्मण समाज नहीं करेगा. साथ ही साथ मायावती ने यह भी कहा कि, अब बसपा की सरकार आने पर कोई स्मारक या पार्क या स्थल का निर्माण नहीं बल्कि यूपी के विकास का एजेंडा सबसे ऊपर होगा. प्रबुद्ध विचार संगोष्ठी के समापन के मौके पर ब्राह्मण समाज के भी लोग लखनऊ में पार्टी कार्यालय में पहुंचे थे साथ-साथ महिलाओं ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 


बीजेपी ने सम्मेलन के विफल करने के लिए हथकंडे अपनाए


वहीं, मायावती ने कहा कि, बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को विफल करने के लिए बीजेपी ने सभी हथकंडे अपनाए. हालांकि बीजेपी को निराशा ही हाथ लगी. मैं ब्राह्मण समाज के लोगों से वादा करती हूं कि, यूपी में इस बार बसपा की सरकार बनने पर अन्य समाज के लोगों के साथ-साथ ब्राह्मण समाज का सम्मान और तरक्की का पहले की ही तरह ही ध्यान रखा जाएगा. साथ ही इनको किसी भी मामले में निराश नहीं होने दिया जाएगा. 


बीएसपी सरकार बनने पर होगी जांच 


मायावती ने कहा कि, इसके अलावा ब्राह्मण या अन्य समाज के लोगों के साथ जो भी गलत कार्रवाई की गई. बसपा की सरकार बनने पर उन सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा. 
 


मायावती बनेंगी मुख्यमंत्री 


बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि, जिस तरीके से प्रबुद्ध वर्ग का साथ बसपा को मिल रहा है, इससे अब साफ हो गया है कि 2022 में पांचवी बार मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी. उन्होंने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.


ये भी पढ़ें.


Flood In Ghazipur: शहीदों का गांव बाढ़ से कर रहा त्राहिमाम, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से लगाई गुहार