लखनऊ, एबीपी गंगा। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही सभी महिलाओं व प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। इसको लेकर सोमवार को उन्होंने एक ट्वीट किया। उन्होंने न सिर्फ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है, बल्कि इस प्रदर्शन के दौरान जिनकी जान गई हैं, उनके परिवार को भी उचित मदद पहुंचाने की बात कही है।


उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'CAA/NRC आदि के विरोध में संघर्ष करने वाली महिलाओं समेत जिन लोगों के भी खिलाफ यूपी बीजेपी सरकार द्वारा गलत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें तुरन्त वापस लिया जाए और इस दौरान जिनकी जान गई है, तो सरकार उनकी भी उचित मदद करे, यह BSP की मांग है।'





गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर लखनऊ के घंटाघर समेत कानपुर, प्रयागराज व मेरठ जिलों में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान लखनऊ में प्रदर्शन में शामिल 125 महिलाओं के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन सरकारी कार्य में दखल देने जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, बीएसपी के अलावा कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी दल प्रदर्शनकारी महिलाओं का समर्थन कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें:


CAA Protest: यूपी पुलिस के खिलाफ प्रियंका गांधी का हल्ला बोल, NHRC से कर सकती हैं शिकायत

योगी सरकार की 5 दिवसीय गंगा यात्रा का आज होगा शुभारंभ, दो रूटों से होकर गुजरेगी