UP Politics: मायावती ने खोले गठबंधन के रास्ते! NDA या INDIA किस में होंगी शामिल? बताई वजह
बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की अब गठबंधन को लेकर राय बदलने लगी है. उन्होंने पहले किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने का एलान किया था. लेकिन अब फैसला बदल सकता है.
UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले एनडीए (NDA) के खिलाफ ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ यानी इंडिया (INDIA) बना है. हालांकि अभी कई दल इन दोनों ही गठबंधनों से बाहर हैं. यूपी में बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने पहले किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने का एलान किया था. हालांकि अब उन्होंने गठबंधन के संकेत दिए हैं और इसकी वजह भी बताई है.
बीएसपी की बैठक में मंगलवार को पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा, "कई राज्यों में बैलेंस ऑफ पावर बनने के बावजूद जातिवादी तत्व द्वारा साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों घिनौने हथकंडे अपना कर बीएसपी के विधायकों को तोड़ लेते हैं. जिससे जनता के साथ विश्वासघात करके घोर स्वार्थी जनविरोधी तत्व सत्ता पर काबिज हो जाते हैं. आगे विधानसभा आमचुनाव के बाद बैलेंस ऑफ पावर बनने पर लोगों की चाहत के हिसाब से, सरकार में शामिल होने पर विचार संभव है."
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
गौरतलब है कि मंगलवार को बीएसपी की बैठक लखनऊ में मायावती के नेतृत्व में हुई. इस बैठक के दौरान छतीसगढ़ और तेलंगाना सहित चार राज्यों में शीघ्र होने वाले विधानसभा आम चुनाव की तैयारी के लिए बैठक की. इस बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ चर्चा हुई. इस दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश में नए उभरते हालात और ताजा राजनीतिक समीकरण पर चर्चा के साथ पार्टी जनाधार बढ़ाने पर भी बात हुई.
मायावती ने कहा, "राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य में इन कमजोर वर्गों और धार्मिक अल्पसंख्यकों में से मुस्लिम समाज का सही संवैधानिक भला तभी हो सकता है. जब वहां जनता को हताशा और निराश करने वाली मजबूत और अहंकारी सरकार नहीं बल्कि गठबंधन की जनहित को मजबूर सरकार होगी, जैसा की अक्सर यहां देखने को मिलता है." बता दें कि इस साल राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.