लखनऊ, एबीपी गंगा। नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार दोनों को कठघरे में खड़ा किया है। मायावती ने बुधवार सुबह ट्वीट कर दोनों सरकारों पर हमला बोला। मायावती ने पूछा है कि नीति आयोग की रिपोर्ट सरकार को लज्जित करने वाली है कि जनस्वास्थ्य के मामले में यूपी देश का सबसे पिछड़ा राज्य है। तो फिर केन्द्र व यूपी में बीजेपी की सरकार होने पर ऐसी डबल इंजन वाली सरकार का क्या लाभ?





बतादें कि नीति आयोग ने हेल्थ इंडेक्स जारी किया है। इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के मामले में सबसे फिसड्डी राज्य घोषित किया गया है जबकि केरल को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सबसे बेहतर राज्य घोषित किया गया।


वहीं, राज्य के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा, 'हेल्थ इंडेक्स के लिए कई अलग-अलग मानक होते हैं और किन मानकों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है उसे पहले देखना पड़ेगा और उसके बाद ही कुछ टिप्पणी करना उचित होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार लगातार मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ा रही है सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर इन अस्पतालों में नियुक्त किए जाएं जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।