लखनऊ, एजेंसी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तमाम नेता देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। हालांकि इन पर्वों के बहाने मायावती विरोधियों पर वार करने से भी नहीं चूकी।


मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'समस्त देशवासियों खासकर वीर सपूतों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व अनेकों शुभकामनायें। वैसे देश की जनता के लिए यह दिन आकलन करने का समय है कि हुकमरान जमातों ने आजादी के बाद अपनी सत्ता के दौरान अब तक संविधान को खासकर जनहित व जनकल्याण के मामले में कितना सफल/विफल बनाया है?'





इसके अगले ट्वीट में मायावती ने रक्षाबंधन की बधाई दी। इस ट्वीट में भी उन्होंने विपक्षियों को निशाने पर लिया। मायावती ने कहा कि समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनाएं। भाई-बहनों के पवित्र रिश्तों के लिए अहम् इस त्योहार का महत्व वर्तमान समय में और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब देश में बहन-बेटियों के लिए क्रूरता व वहशीपन लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिससे समाज में हर तरफ चिन्ता की लहर है।





बतादें कि देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराया। मोदी ने देशवासियों को संबोधित भी किया।