UP News: लखनऊ में पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत के बाद जमकर सियासत हो रही है. उनके परिजनों ने रविवार को धरना दिया है और उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. वहीं बीएसपी चीफ मायावती भी अब मोहित पांडेय के परिवार के समर्थन में उतर आई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है. 

Continues below advertisement


मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पाण्डे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार एवं लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक. यह घटना अति-निन्दनीय. सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए.'


बीएसपी चीफ ने कहा, 'इसके अलावा, यहाँ प्रदेश में महिलाओं पर भी आए दिन हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाएं अति-चिन्तनीय, जिन पर भी सरकार ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, जो अत्यन्त जरूरी.'



सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया
वहीं अखिलेश यादव ने कहा, 'उप्र की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला है. नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए. पीड़ित परिवार की हर माँग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं.'


काशी विश्वनाथ: पांच बार होती है विशेष आरती, जानिए क्या है भगवान के दिव्य आरती का समय


जबकि प्रियंका गांधी ने कहा, 'लखनऊ, यूपी में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया और अगली सुबह एक की मौत हो गई. एक पखवाड़े में यूपी पुलिस की हिरासत में यह दूसरी मौत है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे की हत्या कर दी. यूपी हिरासत में होने वाली मौतों के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है. प्रदेश में भाजपा ने ऐसा जंगलराज कायम किया है जहां पुलिस क्रूरता का पर्याय बन चुकी है. जहां कानून के रखवाले ही जान ले रहे हों, वहां जनता न्याय की उम्मीद किससे करे?'