UP News: बिहार में बीते दिनों से माफिया आनंद मोहन (Anand Mohan) की खूब चर्चा हो रही है. इसी बीच बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) ने आनंद मोहन की रिहाई की तैयारी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है.
बीएसपी चीफ ने रविवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बिहार की नीतीश सरकार द्वारा, आन्ध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) महबूबनगर के रहने वाले गरीब दलित समाज से आईएएस बने बेहद ईमानदार जी. कृष्णैया की निर्दयता से की गई हत्या मामले में आनन्द मोहन को नियम बदल कर रिहा करने की तैयारी देश भर में दलित विरोधी निगेटिव कारणों से काफी चर्चाओं में है."
मायावती ने आगे लिखा, "आनन्द मोहन बिहार में कई सरकारों की मजबूरी रहे हैं, लेकिन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम श्री कृष्णैया की हत्या मामले को लेकर नीतीश सरकार का यह दलित विरोधी व अपराध समर्थक कार्य से देश भर के दलित समाज में काफी रोष है. चाहे कुछ मजबूरी हो किन्तु बिहार सरकार इस पर जरूर पुनर्विचार करे."
बेटे की होने वाली है शादी
दरअसल, पूर्व सांसद आनंद मोहन अभी 15 दिनों के लिए पैरोल पर जेल से बाहर हैं. बीते छह महीने में ये तीसरी बार है जब उन्हें पैरोल पर बाहर आने दिया गया है. अब उनके बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की शादी होने वाली है. चेतन आंनद का उपनयन 16 अप्रैल को और सगाई 24 अप्रैल को है. शादी तीन मई को देहरादून में होने वाली है.
इसस पहले आनंद मोहन अपनी बेटी सुरभि आनंद की सगाई पर पांच नवंबर 2022 को पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. तब 21 नवंबर को पैरोल खत्म होते ही फिर वह जेल चले गए थे. दूसरी बार पैरोल पर अपनी बेटी की शादी पर पांच फरवरी को बाहर आए थे. सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी को थी. इसके बाद 21 फरवरी को पैरोल खत्म होते ही फिर वह जेल चले गए थे.