UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों से चल रहे ट्रांसफर के विवाद (UP Transfer Row) और गड़बड़ियों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी अब भी जारी है. अब इस मामले में बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने अपने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा, "अब यूपी सरकार मे ट्रांसफर पोस्टिंग एक नया धंधा उभरा है. जिसका खुलासा सरकार को खुद करना पडा है. किंतु बड़ी मछलियों को बचाने का प्रयास अब भी जारी है."


मायावती ने यूपी में ट्रांसफर विवाद और कानून-व्यवस्था को लेकर कहा, "यूपी बीजेपी सरकार काफी पहले से ही भारी अंतर्कलह और जातिवादी आन्तरिक बिगाड़ का शिकार है. जिससे शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. आम जनहित काफी प्रभावित है, जिसपर जग-जाहिर तौर पर अति-खर्चीले सरकारी विज्ञापनों / प्रोपागेंडा आदि के साथ-साथ निरन्तर साम्प्रदायिक और धार्मिक विवादों के माध्यम से इन पर पर्दा डालने का प्रयास होता रहता है."


यूपी में खुली चिट्ठियों का दौर जारी, शिवपाल यादव की पार्टी ने अखिलेश यादव को यूं दिया जवाब, पूछे ये सवाल


बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर कही ये बात 
बसपा प्रमुख ने अपने बयान में कहा, "यूपी में हर स्तर पर जारी भारी भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने अब यह भी देख लिया कि सरकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग में किस प्रकार का भ्रष्टाचार का खेल हुआ है. ट्रांसफर-पोस्टिंग वास्तव में एक धंधा बन गया है और जिसका खुलासा राज्य सरकार को मजबूर होकर खुद ही करना पड़ा है. हालांकि इस खेल में बड़ी मछलियों को बचाने का प्रयास अभी भी लगातार जारी है."


उन्होंने कहा, "यूपी की बीजेपी सरकार में जातिवाद, साम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार और नेताओं के आपसी घमासान से जनहित और विकास न जाने कब तक और कितना लंबा प्रभावित होता रहेगा. इनके विकास के दावे का यह हाल है कि नया बहुचर्चित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चार दिन में ही धंस जाना खास चर्चा में है. साथ ही इन सबसे ध्वस्त हो जाती है जनता में सरकार की बड़ी जद्दोजहद से इमेज बनाई जा रही है."


ये भी पढ़ें-


समाजवादी पार्टी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का साधा निशाना, कहा- यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज